गुरु नानक खालसा कॉलेज को मिला अल्पसंख्यक स्टेटस : कंवरजीत सिंह
07:19 AM Jun 13, 2025 IST
Advertisement
करनाल, 12 जून (हप्र)
गुरु नानक खालसा कॉलेज रेलवे रोड करनाल को अल्पसंख्यक स्टेटस प्राप्त हुआ है। इस बारे में जानकारी देते हुए कालेज प्रबंधन समिति के प्रधान कंवरजीत सिंह प्रिंस ने बताया कि ये कॉलेज परिवार के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि सरकार ने कॉलेज को ये उपलब्धि प्रदान की है। अब कालेज भारत के चुनींदा कालेजों में आता है, जिसका फायदा भविष्य में विद्यार्थियों और शिक्षकों को होगा। कॉलेज की प्राचार्या प्रो. शशि मदान से बताया कि माइनोरिटी स्टेटस मिलने से अब विद्यार्थी सीधे ऑफलाइन तरीके से दाखिले ले सकते है, उन्हें ऑनलाइन आवेदन की जरूरत नही होगी। प्राचार्या ने बताया कि कॉलेज में यूजी स्तर पर 860 सीटें हैं और पीजी स्तर पर 240 सीटें हैं।
Advertisement
Advertisement