Guru Nanak Jayanti: जीरकपुर में पौधरोपण कर मनाई गई श्री गुरु नानक देव जी की जयंती
जीरकपुर, 15 नवंबर (ट्रिन्यू)
Guru Nanak Jayanti: श्री गुरु नानक देव जी की जयंती जीरकपुर में अनोखे अंदाज में मनाई गई। इस दौरान बलटाना पुलिस चौकी के नजदीक पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए और उनके रखरखाव का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व आम आदमी पार्टी जीरकपुर ब्लॉक (एमएलए ऑफिस) के प्रमुख गुरप्रीत सिंह विर्क ने किया। उन्होंने कहा, "गुरु पर्व को मनाने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता। श्री गुरु नानक देव जी ने मानवता की सेवा का जो संदेश दिया, उसे अपनाने की आज सख्त जरूरत है। पौधरोपण न केवल पर्यावरण के लिए बल्कि समाज के लिए भी एक अमूल्य योगदान है।"
सामूहिक प्रयास और सहभागिता
कार्यक्रम में गोविंद विहार रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान प्रवीण मित्तल ने सक्रिय भूमिका निभाई और पौधरोपण करते हुए कहा कि, "पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी जरूरत बन गई है। हर नागरिक को कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए।" कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी वार्ड नंबर 31 प्रभारी विकास बंसल द अमेजिंग लाइफ वेलफेयर सोसाइटी सैनी विहार के ऋषि मोदी, श्री कांशी चैरिटेबल सोसायटी के तरसेम गोयल एवं दया किशन, गोविंद विहार रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के मनोहर लाल गर्ग व गिल कॉलोनी रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी के अमरजीत तनेजा तथा गिल कॉलोनी मंदिर प्रधान ने सहयोग दिया।
पर्यावरण संरक्षण का संदेश
इस अवसर पर वक्ताओं ने पर्यावरण को संभालने और प्रदूषण से लड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया। उपस्थित सदस्यों ने यह भी कहा कि पौधरोपण से न केवल पर्यावरण का संरक्षण होगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण का निर्माण भी सुनिश्चित होगा।