गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज ने जीती विनर्स ट्रॉफी
कैथल, 27 मार्च (हप्र)
इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय में स्वर्गीय लाला अमरनाथ खुरानिया की 114वीं सालगिरह के अवसर पर राष्ट्र स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को दो सत्रों में विभाजित किया गया। प्रात: कालीन सत्र में मुख्यातिथि नरेंद्र शर्मा पूर्व इलेक्शन एंड इरीगेशन मिनिस्टर हरियाणा व गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में प्रकाश मिश्रा भूतपूर्व चेयरमैन मार्केट कमेटी कुरुक्षेत्र रहे।
सायंकालीन सत्र में बतौर मुख्यातिथि डीडी शर्मा पूर्व प्रधान बीपीआर कॉलेज कुरुक्षेत्र व उनके सुपुत्र रूबल शर्मा ने शिरकत की। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग व सायंकालीन प्राचार्या प्रभारी श्वेता तंवर ने मुख्यातिथि, मैनेजमेंट प्रधान व सदस्यों का स्वागत किया। तत्पश्चात दीप प्रज्वलन व गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर महिला महाविद्यालय समिति के प्रधान जगदीश बहादुर खुरानिया ने मुख्यातिथि का कॉलेज में पधारने पर स्वागत करते हुए कहा कि यह हमारे कॉलेज के लिए सौभाग्य की बात है कि आज हमारे मध्य इतने महान लोग मौजूद हैं। मुख्यातिथि ने अपने वक्तव्य में कहा कि लाला अमरनाथ खुरानिया एक महान शख्सियत के मालिक थे। प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने स्वर्गीय लाला अमरनाथ के जीवन वृत्त को विस्तार से बताया।
कार्यक्रम को ऑन लाइन और ऑफ लाइन दो मोड में विभाजित किया गया। ऑन लाइन और ऑफ लाइन मोड में 66 टीमों ने भाग लिया, जिसमें हिमाचल प्रदेश, उड़ीसा, यमुनानगर, करनाल, कौल, ढांड, पुंडरी, कैथल आदि महाविद्यालयों की टीमें शामिल थीं। प्रतियोगिता में गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज (संतपुरा) यमुनानगर की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विनर्स ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। कार्यक्रम के अंत में महिला महाविद्यालय समिति के प्रधान जगदीश बहादुर खुरानिया व कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने विजेता प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर महिला महाविद्यालय समिति के उप प्रधान सुभाष शर्मा, सह सचिव सतीश चावला, राजीव लटका, इंद्रजीत सरदाना, पुनीत गुप्ता, सुमित अरोड़ा, बाबूराम मंगला इत्यादि सदस्य मौजूद रहे।