मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुरु काशी यूनिवर्सिटी की बॉक्सर ललिता को ब्रिक्स गेम्स में कांस्य पदक

07:21 AM Jul 10, 2024 IST

बठिंडा, 9 जुलाई (निस)
गुरु काशी यूनिवर्सिटी की बॉक्सर ललिता ने कजाक (रूस) में आयोजित ब्रिक्स गेम्स में 66 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। अपने बधाई संदेश में उप कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) एसके बावा ने ललिता की कड़ी मेहनत, अभ्यास और समर्पण की सराहना की, उसे और अधिक मेहनत के लिए प्रोत्साहित किया और आगामी ओलंपिक और एशियाई खेलों के लिए शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने खिलाड़ियों को उत्कृष्ट कोचिंग और विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं प्रदान करने के विश्वविद्यालय के वादे को दोहराया। इस अवसर पर खेल निदेशक डॉ. बलविंदर कुमार शर्मा ने बताया कि ललिता ने क्वार्टर फाइनल में उज्बेकिस्तान की खिलाड़ी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में ललिता को करीबी मुकाबले में चीनी खिलाड़ी के हाथों 2-3 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने ललिता के कोच राज कुमार की कोचिंग की भी सराहना की।

Advertisement

Advertisement