For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Guru Jambheshwar University : गुजविप्रौवि में कला कार्यशाला व प्रदर्शनी आयोजित

01:57 AM Jan 10, 2025 IST
guru jambheshwar university   गुजविप्रौवि में कला कार्यशाला व प्रदर्शनी आयोजित
हिसार के गुजविप्रौवि में बृहस्पतिवार को प्रतिभागियों के साथ मुख्यातिथि प्रो. संदीप राणा एवं अन्य अतिथि।-हप्र
Advertisement

हिसार, 9 जनवरी (हप्र) : गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (Guru Jambheshwar University), हिसार के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कला कार्यशाला व प्रदर्शनी महोत्सव बृहस्पतिवार को सम्पन्न हो गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षण के साथ कला का संगम, व्यक्तित्व विकास का प्रशिक्षण तथा कलात्मक कलाओं के साथ भावनाओं की अभिव्यक्ति था।

Advertisement

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि यह आयोजन शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी रहा। विभाग के विद्यार्थियों ने कला के माध्यम से अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि चित्रों, पोस्टरों और रंगों के माध्यम से विद्यार्थियों ने समाज तथा राष्ट्र निर्माण के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला।

Guru Jambheshwar University : 'विचारों और संवेदनाओं का प्रतिबिंब है कला'

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित तकनीकी सलाहकार प्रो. संदीप राणा ने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से शिक्षा केवल एक तकनीकी कौशल तक सीमित नहीं होती, बल्कि यह एक शक्तिशाली माध्यम है। यह व्यक्ति की सोच समाज और संस्कृति से जुड़ी गहरी समझ को आकार देती है। कला केवल सौंदर्य ही नहीं, बल्कि विचारों और संवेदनाओं का प्रतिबिंब भी है, जो हमें प्रेरित करता है तथा हमारे अंदर एक नई सोच और भावना को जन्म देता है।

Advertisement

कला और सौंदर्य की गहराइयों को समझाया

शिक्षा संकाय की अधिष्ठाता प्रो. वंदना पूनिया ने बताया कि इस तीन दिवसीय कला शिक्षा कार्यशाला में कला और सौंदर्य की गहराइयों को दिल और दिमाग से समझाया गया तथा कला के विभिन्न रूपों के माध्यम से अपने दृष्टिकोणों में विस्तारित किया गया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि कला और सौंदर्यशास्त्र के प्रति शिक्षा विभाग की यह अद्वितीय प्रेरणा यहीं पर नहीं रुकेगी, बल्कि सौंदर्य शिक्षा के प्रति अपना अहम योगदान जारी रखेगी।

Guru Jambheshwar University : ये रहे मौजूद

इस कार्यशाला को सफल बनाने में डा. रेनू जिंदल, अंजू बिश्नोई, डॉ. शकुंतला व डॉ. कल्पना का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर डॉ. कुलदीप बिश्नोई, उरमा, दिनेश व रामनिवास भी उपस्थित रहे।

गुरु जंभेश्वर विवि में ई-समिट ब्लेज आॅफ इनोवेशन शुरू

Advertisement
Tags :
Advertisement