जनसेवा में समर्पित गुरु ईश्वरदास धर्मार्थ अस्पताल
12:36 PM Jun 26, 2023 IST
छछरौली (निस)
Advertisement
उत्तर भारत के प्रसिद्ध संत सुंदरमुनि निर्वाण ने अपने गुरु की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए रोगियों की सेवा में धर्मार्थ अस्पताल का नायब तोहफ़ा भेंट किया। 1993 में गुरु ईश्वरदास अस्पताल का निर्माण शुरू हुआ ।1995 में अस्पताल का विधिवत उदघाटन किया गया। पिछले 28 साल से घाड़ इलाक़े के ज़रूरतमंद रोगियों को यह अस्पताल मुफ़्त इलाज की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। प्रबंध समिति सदस्य डॉ. मेहर चंद सैनी ने बताया कि अस्पताल में 10 बैड की सुविधा है। मरीज़ों को डिस्पेंसरी से मुफ़्त दवाइयां दी जाती हैं। अस्पताल में एक्स-रे व लैब की भी सुविधा है।अस्पताल कमेटी ने एक ग़ौशाला की व्यवस्था की है। रोगियों को गाय का दूध भी दिया जाता है।
Advertisement
Advertisement