गुरु हमारे जीवन के मार्ग दृष्टा : डॉ. अंजना राव
रोहतक, 5 सितंबर (हप्र)
बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के परिसर में आज भारत के द्वितीय राष्ट्रपति महान शिक्षाविद, भारत रत्न से अलंकृत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय की प्रो चांसलर डॉ. अंजना राव, कुलपति प्रो.आर एस यादव ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।
इस अवसर पर प्रो चांसलर डॉ. अंजना राव ने मानव जीवन में शिक्षक की अहम भूमिका के बारे में बताते हुए कहा कि गुरु ही हमारे जीवन के मार्ग को प्रशस्त करने वाले हैं। इस संसार में एक गुरु ही है जो नि:स्वार्थ भाव से अपने शिष्य के अभ्युदय की कामना करता है। कुलपति प्रो आर एस यादव ने डॉ राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर कुलसचिव डॉ.मनोज कुमार वर्मा, डीन एकेडमिक डॉ. नवीन कुमार,परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुकेश सिंगला,डॉ. ललित कुमार, डॉ. सुभाष चन्द्र गुप्ता, डॉ.देवेंद्र, डॉ. पल्लवी भारद्वाज, डॉ.निशा, डॉ. सुदेश, डॉ.हीना, डॉ.मनीषा आदि उपस्थित रहे।