गुरु हमारे मार्ग दृष्टा : महंत बालकनाथ योगी
रोहतक, 3 जुलाई (हप्र)
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय की प्रो चांसलर डॉ. अंजना राव, कुलपति प्रो. आर एस यादव ने बाबा मस्तनाथ मठ के महंत बालकनाथ योगी को शॉल और पुष्पमाला पहनाकर कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर गुरु महिमा के विषय में महंत बालकनाथ योगी ने कहा कि आज हम जो कुछ हैं यह सब परम श्रद्धेय प्रातः स्मरणीय गुरुजनों की परम कृपा और आशीर्वाद का ही परिणाम है। गुरु नि:स्वार्थ भाव से अपने शिष्य को ज्ञान प्रदान कर उसके अंतर्मन के अंधकार मिटाते हैं। गुरु के बिना जीवन में ज्ञान प्राप्त करना संभव नहीं है। गुरु हमारे सच्चे मार्गदर्शक होते हैं जो अनेक प्रकार के दोष और बुराइयों से हमें बचाकर कल्याण करते हैं। शिक्षा प्रदान करने वाले और अध्यात्म से जोड़ने वाले गुरुजनों का हमारे जीवन में विशेष योगदान है।इस मौके पर कुलसचिव डॉ. मनोज कुमार वर्मा, प्रो.नवीन कुमार, ओपी सचदेवा, डॉ.मुकेश सिंगला, डॉ. ललित कुमार, डॉ. नवदीप बिसला, डॉ. बी.एम. यादव, डॉ. सुभाष चन्द्र गुप्ता, डॉ. अरुणांचल, डॉ. प्रमिला मलिक, डॉ. रीतू, डॉ. मनीष दलाल, डॉ. कृष्णा, डॉ. रवि राणा, डॉ. जसप्रीत दहिया, डॉ. सोनिया सरोहा, डॉ. सोनम बिसला, राजीव अरोड़ा, डॉ. मनोज सैनी सहित सभी विभागाध्यक्षों और प्राध्यापकों ने आशीर्वाद प्राप्त किया।