गुरु गोबिंद सिंह का जीवन प्रेरणादायी : रामचंद्र जडौला
कैथल, 17 जनवरी (हप्र)
पूर्व डायरेक्टर हैफेड एवं समाजसेवी रामचंद्र जडौला ने कहा कि दशम पिता साहिब खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोबिंद सिंह एक महान योद्धा थे, जिन्होने अपने जीवनकाल में हमेशा दमन, अधर्म व भेदभाव के खिलाफ लड़ाई लड़ी और उनकी 3 पीढ़ियों ने देश-धर्म की रक्षा के लिए महान बलिदान दिया। गुरु गोबिंद सिंह को उनकी जयंती पर नमन कर प्रत्येक भारतवासी गर्व महसूस कर रहा है। नई अनाज मंडी ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर बातचीत दौरान गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए रामचंद्र जडौला ने कहा कि उनके विचारों व वाणी से पता चलता है कि गुरु गोबिंद सिंह ने कर्म, सिद्धांत, समभाव, समानता, निडरता, स्वतंत्रता का संदेश देकर समाज को एक सूत्र में पिरोने का काम किया। उनका जीवन समस्त मानव जाति के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु गोबिंद ने अन्याय, अधर्म और अत्याचारों के खिलाफ और जनता की भलाई के लिए बलिदान दिया।