भिवानी में मनाई जाएगी गुरु दक्ष प्रजापति जयंती : रामकुमार रंबा
कुरुक्षेत्र, 5 जुलाई (हप्र)
हरियाणा पिछड़ा वर्ग महासभा के अध्यक्ष रामकुमार रंबा ने सिरसला रोड कुरुक्षेत्र पर स्थित कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यातिथि के तौर पर मुख्यमंत्री और रणबीर गंगवा मंत्री हरियाणा सरकार की अध्यक्षता में 13 जुलाई को भिवानी में उनके संगठन की ड्यूटी लगाई है कि वहां पहुंच कर मुख्यमंत्री के साथ गुरु दक्ष प्रजापति जयंती मनाएं।
यह कार्यक्रम सरकारी तौर पर किया जा रहा है। हरियाणा पिछड़ा वर्ग महासभा में कोर कमेटी के 48 सदस्य कार्य कर रहे हैं, जिसके अध्यक्ष रामकुमार रंबा ने सभी हरियाणा वासियों से अपील की है कि भिवानी पहुंच कर मुख्यमंत्री के साथ गुरु दक्ष प्रजापति की जयंती धूमधाम से मनाएं। इस मौके पर मुख्यमंत्री से अपील है कि प्रजापति समाज की मिट्टी के लिए जमीन की जो मांग दशकों से चली आ रही है, उसको पूरा करके अपना नाम सदा के लिए हरियाणा की राजनीति में लिखवा लें।