गुरु ब्रह्मानंद ने समाज को एकता के सूत्र में पिरोया
नीलोखेड़ी, 23 दिसंबर (निस)
कन्या गुरुकुल शिक्षा समिति, अन्जनथली ने जगदगुरु ब्रह्मानंद की जयंती पर हवन-यज्ञ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूंडरी के विधायक सतपाल जाम्बा ने हवन में आहुतियां डाली। समिति द्वारा संचालित महाविद्यालय और विद्यालय की छात्राओं ने कविता, भाषण, गीत, नृत्य और नाटिका के माध्यम से गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सतपाल जाम्बा ने कहा कि गुरु ब्रह्मानंद ने समाज को एक नई दिशा देकर हर वर्ग को एकता के सूत्र में पिरोया। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए उनके आदर्शों को जीवन में ग्रहण करना चाहिए। गुरुजी के जन्मदिवस पर हमें प्रत्येक गांव में रक्तदान शिविर लगाना चाहिए। यह परंपरा उन्होंने अपने गांव में शुरू की है। उन्होंने लड़कियों की शिक्षा के लिए कन्या गुरुकुल शिक्षा समिति की ओर से किया जा रहे कार्यों और प्रयासों की भी सराहना की। कार्यक्रम में महाविद्यालय की सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ़ पिंकी कादियान, रामकिशन, धर्मसिंह, सुरेश सोहलो, विनोद अन्जनथली, सुभाष बड़थल व जितेंद्र भैणी और स्कूल प्रधानाचार्या मुक्ता अग्रवाल मौजूद रहे।