For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

श्रद्धाभाव से मनाया जाएगा गुरता गद्दी दिवस

07:50 AM Oct 17, 2024 IST
श्रद्धाभाव से मनाया जाएगा गुरता गद्दी दिवस
अम्बाला में बैठक के बाद जानकारी देते हरियाणा कमेटी के वरिष्ठ उपप्रधान सुदर्शन सिंह सहगल व अन्य।-हप्र
Advertisement

अम्बाला, 16 अक्तूबर (हप्र)
श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब जी महाराज का गुरता गद्दी दिवस 23 से 25 अक्तूबर तक बड़े ही श्रद्धाभाव से गुरुद्वारा साहिब श्री पंजोखरा साहिब पातशाही आठवीं में मनाया जाएगा। इस तीन दिवसीय समागम को लेकर हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के वरिष्ठ उपप्रधान सुदर्शन सिंह सहगल ने मेंबर साहिबान एवं गुरुद्वारा श्री सिंघ सभा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों की बैठक ली। बैठक में हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की कार्यकारिणी समिति सदस्य टीपी सिंह, मेंबर राजेंद्र सिंह, इंदरजीत सिंह वासूदेवा, कैप्टन दिलबाग सिंह, हरपाल सिंह कंबोज व कुलदीप सिंह भानोखेड़ी, गुरुद्वारा श्री सिंघ सभा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरबजीत सिंह जोहर, केवी सिंह (बॉबी), सुरजीत सिंह धामी, इंदरजीत सिंह हंसपाल, जगदीश सिंह लांबा, अमरपाल सिंह सोखी व तजिंदर सिंह जस्सल समेत अन्य मौजूद रहे।
वरिष्ठ उपप्रधान सुदर्शन सिंह सहगल ने बताया कि धन-धन श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब बाला प्रीतम जी के गुरता गद्दी दिवस को समर्पित वार्षिक धार्मिक समागम को लेकर बैठक में विचार-विमर्श किया गया है। समागम की रूपरेखा की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा श्री पंजोखरा साहिब पातशाही ऑठवीं में 23 अक्तूबर को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के श्री अखंड पाठ साहिब का शुभारंभ होगा, जबकि 25 अक्तूबर को भोग पाए जाएंगे। इसके उपरांत सुबह 9 से 2 बजे तक दीवान सजाया जाएगा, जिसमें पंथ के रागी, ढाडी व कविशरी जत्थे संगत को गुरु इतिहास से जोड़ेंगें। इसके उपरांत देरसायं 7 बजे से लेकर 10 तक भी दीवान सजाए जाएंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement