गुरप्रीत मलूका पत्नी सहित भाजपा में शामिल
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल (एजेंसी)
हाल ही में सेवा से इस्तीफा देने वाली पूर्व आईएएस अधिकारी परमपाल कौर, उनके पति गुरप्रीत सिंह मलूका, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहन गुप्ता और जम्मू एवं कश्मीर के कांग्रेस नेता जहांजेब सिरवाल बृहस्पतिवार को भाजपा में शामिल हो गए। मलूका शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता सिकंदर सिंह मलूका के बेटे हैं।
रोहन गुप्ता ने कांग्रेस पर ‘अपमान’ और ‘चरित्र हनन’ का आरोप लगाते हुए पिछले महीने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और पार्टी महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में गुप्ता भाजपा में शामिल हुए। कांग्रेस ने रोहन गुप्ता को अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट से टिकट दिया था लेकिन उन्होंने अपने पिता की खराब सेहत का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया था। इसके कुछ दिनों बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी। कांग्रेस में करीब 15 साल रहने के बाद गुप्ता ने कहा कि यह दिशाहीन और विरोधाभासों से भरी है। उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समरोह में शामिल नहीं होने, सीएए के विरोध और आप जैसे दलों से गठजोड़ का उल्लेख किया। भाजपा के 2047 तक विकसित भारत के एजेंडे का समर्थन करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण की सराहना की।
जम्मू एवं कश्मीर से कांग्रेस के युवा नेता जहांजेब सिरवाल साल 2014 से कांग्रेस का हिस्सा रहे और हाल ही में मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस कमेटी के सदस्य नियुक्त गए थे। सिरवाल ने कांग्रेस को ‘लुप्त’ होती मशीन बताया और ईवीएम जैसे मुद्दों के लिए भाजपा को दोषी ठहराने पर उसकी आलोचना की।