मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

गुरजीत सिंह औजला ने लगायी जीत की हैट्रिक

10:57 AM Jun 05, 2024 IST
अमृतसर सीट से विजयी कांग्रेस के उम्मीदवार गुरजीत सिंह औजला जीत की हैट्रिक लगाने के बाद समर्थकों के साथ खुशी मनाते हुए।-ट्रिन्यू
Advertisement

संगरुर (अमृतसर), 4 जून (निस)
अमृतसर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गुरजीत सिंह औजला ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल को चित्त कर दिया। औजला ने 255181 वोट हासिल कर जीत हासिल कर की हैं और 40301 वोटों के अंतर से जीते हैं।

Advertisement

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल 214880 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार तरनजीत सिंह संधू समुंद्री 207205 वोट हासिल करके तीसरे स्थान पर रहे और शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार अनिल जोशी 162896 वोट हासिल करके चौथे स्थान पर रहे। गुरजीत सिंह औजला ने 40301 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। जीत के बाद औजला के घर पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ लग गयी। बता दें कि अमृतसर से हैट्रिक लगाने वाले पहले कांग्रेस नेता बन गए हैं। औजला ने कहा कि उनकी जीत अमृतसर की अवाम की विजय है। उन्होंने कहा कि मैं पहले की तरह ही लोगों की सेवा करता रहूंगा।

 

Advertisement
Advertisement