मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुर्जर समाज स्वनिर्मित जीवन का सशक्त उदाहरण : नागर

07:20 AM Nov 11, 2024 IST
चंडीगढ़ में रविवार को गुर्जर समाज कल्याण परिषद के वार्षिक समारोह में पुस्तक का विमोचन करते राज्य मंत्री राजेश नागर एवं अन्य प्रतिनिधि।

चंडीगढ़, 10 नवंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि किसी भी कार्य को करने के लिए प्रेरणा और हौसले की जरूरत होती है। कहते हैं होनहार बिरवान के होत चिकने पात। मेधावी छात्र की उपलब्धियां ही बता देती हैं कि वह कल को बड़ा होकर कैसा नागरिक बनेगा। नागर रविवार को गुर्जर समाज कल्याण परिषद चंडीगढ़ के वार्षिक समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर पत्रिका ‘स्मारिका’ 2024 का विमोचन भी किया गया। नागर ने कहा कि किसी भी समाज को सींचकर हरा भरा करने का कार्य समाज के लोग ही मिलजुल कर करते हैं। आज यहाँ गुर्जर समाज की उपलब्धियों को देखकर कहा जा सकता है कि सभी सदस्य अपने कर्तव्य का निर्वहन बखूबी कर रहे हैं। इस अवसर पर सरदार अमरीक सिंह मेमोरियल गुर्जर गौरव मेडल्स एवं कैश पुरस्कार वितरित किए गए। समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विजेताओं, खेलों और मेधावी छात्रों को इन पुरस्कारों से नवाजा गया। राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि गुर्जर समाज एक जुझारू कौम है। इन्होंने अपनी जड़ों को मेहनत और लगन से सींचा है। हमारे सदस्य सेल्फ मेड जीवन का एक सशक्त उदाहरण है। आज यहाँ खेलों में प्रदर्शन करने वाले मेहनती खिलाड़ी हैं जो समाज के लिए एक मिसाल हैं। उन्होंने कहा कि गुर्जर परिषद की परिकल्पना का सार्थक होना हमारे वरिष्ठ नागरिकों के प्रयासों का परिणाम है। परिषद की ओर से स्कूलों और अन्य शिक्षण संस्थानों को डोनेशन दिए जा रहे हैं इस मौके राज्य सभा सदस्य सुरिंदर नागर, पंजाब और यूटी के महालेखाकार तेग सिंह और कई वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement