मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पानीपत के गुर्जर भवन में गुर्जर महापंचायत कल

07:37 AM May 23, 2025 IST

समालखा, 22 मई (निस)
समालखा के पूर्व कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर के समर्थन में गुर्जर महापंचायत 24 मई को पानीपत के गुर्जर भवन में होगी। जिसमें समाज के कई बड़े सामाजिक व राजनीतिक नेता हिस्सा लेंगे।
मीडिया को जारी प्रेस विज्ञप्ति में गुर्जर महासभा के जिला प्रधान धर्मबीर छौक्कर ने 24 को गुर्जर भवन पानीपत में सुबह 10 बजे आयोजित महापंचायत में समाज के सभी सरदारों को पहुंचने का आग्रह किया। धर्मबीर ने कहा कि प्राय देखने में आया है कि गुर्जर समाज के नेताओ का सरकार द्वारा अपमान किया जा रहा है। हाल ही में दिल्ली के एक होटल से समालखा विधानसभा क्षेत्र से 2 बार विधायक रहे तथा कांग्रेस व गुर्जर समाज के सम्मानित नेता धर्म सिंह छौक्कर को गिरफ्तार करते हुए ईडी के अधिकारियो ने उनके साथ अशोभनीय व्यवहार किया तथा बाद में वीडियो वायरल करके गुर्जर समाज को अपमानित करने का काम किया। उन्होने कहा कि समाज के मान-सम्मान को बचाने के लिए और समाज के उत्थान के लिए गुर्जर महापंचायत बुलाई गई, जिसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में समाज के नेता पहुंचे।

Advertisement

Advertisement