For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Gurgram News-केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने किया दिल्ली- जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण

04:33 AM Mar 09, 2025 IST
gurgram news केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने किया दिल्ली  जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण
गुरुग्राम में शनिवार को दिल्ली जयपुर हाईवे पर जाम प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करते केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत। -हप्र
Advertisement
गुरुग्राम, 8 मार्च (हप्र)केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने शनिवार को दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे के यातायात जाम प्रभावित बिलासपुर चौक, मानेसर, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक का निरीक्षण कर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने रोजाना लाखों लोगों को हो रही ट्रैफिक जाम की परेशानी को लेकर अपनी नाराजगी भी व्यक्त की।
Advertisement

उन्होंने बिलासपुर चौक पर फ्लाईओवर के निर्माण की गति को तेज करने के निर्देश देते हुए अधिकारियों से निर्माण में हो रही देरी पर जवाब तलब किया। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि पहले काम कर रही कंपनी का टेंडर रद्द कर दिया गया था, क्योंकि वह निर्माण में देरी कर रही थी अब नए सिरे से नई कंपनी को टेंडर जारी किया जा रहा है। मानेसर में एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण की समीक्षा करते हुए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से पूछा कि मानेसर में एलिवेटेड रोड का निर्माण अब तक शुरू क्यों नहीं हो पाया है, और टेंडर की क्या स्थिति है।

टेंडर रद्द होने से हुई देरी

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि एलिवेटेड रोड को लेकर भी टेंडर जारी कर दिया गया था लेकिन टेंडर लेने वाली कंपनी ने निर्माण का कार्य शुरू करने में कोताही बरती जिसके चलते इस कंपनी का टेंडर भी रद्द कर दिया गया है और दूसरी कंपनी को टेंडर देने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ हीरो होंडा चौक, राजीव चौक का भी निरीक्षण किया और उन्हें प्रतिदिन रहने वाले जाम की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए।

Advertisement

बातचीत में राव ने बताया कि राजीव चौक पर नए नक्शे से जाम बढ़ गया है। सुधार होना चाहिए। जाम कम करने की बजाय यहां पर उल्टा ज्यादा जाम हो गया। इस बारे अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये गये हैं।

Advertisement
Advertisement