मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

टपरियों में गुरदेव और उमरपुर में अंजू बनी सरपंच

10:35 AM Jun 16, 2025 IST
गुरदेव, इन्द्री के गांव टपरियों गांव के चुनाव में सरपंच पद पर विजेता रहे। -निस

इन्द्री (निस)

Advertisement

इन्द्री के गांव टपरियों और उमरपुर में सरपंच पद के लिए उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। टपरियों में गुरदेव व उमरपुर में अंजू ने सरपंच पद पर जीत दर्ज की। टपरियों में सरपंच पद के लिए गुरदेव व संदीप में मुकाबला था। इनमें से गुरदेव ने 119 मतों से अपने प्रतिद्वंद्वी को हरा दिया। टपरियों के राजकीय स्कूल में बनाए गए मतदान केन्द्र में ओब्सर्वर के रूप में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी धर्मपाल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि विजेता रहे उम्मीदवार गुरदेव को 387 वोट मिले। वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी संदीप ने 268 और नोटा को पांच वोट मिले। कुल 660 वोट पड़े। उमरपुर मतदान केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार उमरपुर में सरपंच पद के लिए कुल 994 वोट डाले गए। जिनमें से सरपंच पद के लिए जीत दर्ज करने वाली अंजू 606 वोट मिले। प्रतिद्वंद्वी सरिता देवी को 385 और नोटा को 3 वोट मिले। दोनों गांवों से विजेता रहे गुरदेव व अंजू ने गांव में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया।

Advertisement
Advertisement