Gurdas Maan गुरदास मान के छोटे भाई गुरपंथ मान का निधन, चंडीगढ़ में हुआ अंतिम संस्कार
विकास कौशल/निस
बठिंडा, 10 जून
प्रसिद्ध पंजाबी गायक और अभिनेता गुरदास मान के छोटे भाई गुरपंथ मान का सोमवार शाम निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे और पिछले दो महीनों से फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे। मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल में उन्होंने शाम 5 बजे अंतिम सांस ली। लंबे समय से बीमारी के कारण उन्हें लकवा भी हो गया था।
गुरपंथ मान का अंतिम संस्कार मंगलवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 25 स्थित श्मशान घाट में किया गया। इस अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। अंतिम संस्कार की अग्नि उनके बेटे जिम्मी ने दी। परिवार, मित्रों और पंजाबी फिल्म और संगीत जगत से जुड़ी कई प्रमुख हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
गुरपंथ मान मूल रूप से गिद्दड़बाहा के निवासी थे और वहीं आढ़त का व्यापार करते थे। उनके परिवार में पत्नी, बेटा और बेटी हैं, जो दोनों विदेश में रहते हैं।
गुरपंथ मान का निधन न केवल गुरदास मान के परिवार के लिए, बल्कि पूरे पंजाबी समाज के लिए एक गहरा दुख है। अंतिम विदाई के दौरान पूरे वातावरण में शोक और संवेदना की भावनाएं झलक रही थीं।