गुजवि की रेडक्रॉस टीम ने जीते 6 पदक
हिसार (हप्र)
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की रेडक्रॉस टीम ने हरिद्वार में आयेाजित राज्य स्तरीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर में छह मेडल जीते हैं। विश्वविद्यालय की रेडक्रॉस के स्वयंसेवकों का दल बृहस्पतिवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई से मिला। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विश्वविद्यालय की यूथ रेडक्रॉस टीम को बधाई देते हुए लगातार हो रही यूथ रेडक्रॉस गतिविधियों की सराहना की। विश्वविद्यालय के यूथ रेडक्रॉस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ. महावीर प्रसाद ने बताया कि स्वयंसेवक रितु, अदिति, मुस्कान, नैंसी व दीक्षा ने प्रशिक्षण शिविर में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, ग्रुप डांस व स्किट प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान, बेस्ट कोआर्डिनेशन टीम ट्रॉफी एवं ओवरऑल प्रदर्शन में कॉन्सोलेशन ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस प्रशिक्षण शिविर में हरियाणा के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों की 35 टीमों से 209 छात्राओं व 31 महिला काउंसलर्स ने भाग लिया।