मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुजवि ने यूथ फेस्टिवल में जीते पांच पुरस्कार

09:59 AM Feb 21, 2024 IST
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में मंगलवार को विजेता विद्यार्थियों का स्वागत करते कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई। -हप्र

हिसार, 20 फरवरी (हप्र)
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में हुए 37वें नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में पांच पुरस्कार जीते हैं। इस फेस्टिवल में यूटीडी तथा संबंधित महाविद्यालयों के 44 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने मंगलवार को विजेता विद्यार्थियों का स्वागत किया। छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. योगेश चाबा ने बताया कि विश्वविद्यालय की टीम ने इंस्टालेशन में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। इस टीम में रजत सोनी, मुस्कान, इशिता तथा आइना शामिल थे। वेस्टर्न ग्रुप सॉंग में सिमरन, हिमानी, अक्षिता, इशिता, मलिका तथा प्रगति की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कोलाज मेकिंग में रजत सोनी, फोटोग्राफी में अमर अग्रवाल तथा लोक नृत्य में पूजा सिंह, पूनम, मुस्कान, रानी, सुरभि, दीप्ती, मोनू, अंजलि शर्मा, पायल व पूजन ने चौथा स्थान प्राप्त किया। निदेशक कल्चरल अफेयर्स प्रो. हिमानी शर्मा ने बताया कि प्रथम तथा द्वितीय स्थान पाने वाली दोनों टीमें पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना में होने वाले नेशनल यूथ फेस्टिवल में भाग लेंगी।

Advertisement

Advertisement