For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुजवि ने हरियाणा उत्सव में जीते आठ पुरस्कार

11:36 AM Nov 09, 2024 IST
गुजवि ने हरियाणा उत्सव में जीते आठ पुरस्कार
गुजवि में विजेता प्रतिभागियों के साथ कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई।-हप्र
Advertisement

हिसार, 8 नवंबर (हप्र)
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (गुजविप्रौवि) हिसार की टीम ने चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय हरियाणा उत्सव में शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ पुरस्कार जीते। इसके साथ ही, विश्वविद्यालय ने थिएटर में उत्कृष्टता दिखाते हुए ओवरऑल थिएटर ट्रॉफी भी अपने नाम की। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने सभी विजेताओं को बधाई दी। छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. योगेश चाबा ने बताया कि इस समारोह में कुल 17 महाविद्यालय और विश्वविद्यालय शामिल थे और गुजविप्रौवि ने आठ पुरस्कारों के साथ अपनी पहचान बनाई। यह पहला अवसर था जब गुजविप्रौवि की टीम ने हरियाणा उत्सव में अपनी प्रस्तुति दी।
निदेशक कल्चरल अफेयर्स प्रो. हिमानी शर्मा ने बताया कि डॉ. सुखदास के मार्गदर्शन में गुजविप्रौवि की टीम ने रिचुअल्स में प्रथम, स्किट में द्वितीय और फाइन आर्ट्स के इवेंट्स में लोक परिधान पुरुष और फैशन शो में प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोक परिधान महिला और ऑन स्पॉट पेंटिंग में द्वितीय स्थान हासिल किया। संगीत विधा में एकल रागनी में द्वितीय स्थान और लिटरेरी विधा में भी द्वितीय स्थान मिला। इस अवसर पर कल्चरल अफेयर्स विभाग के सदस्य डॉ. तरुणा गेरा, डॉ. पल्लवी और डॉ. गीतू भी उपस्थित थे।

Advertisement

विजेता छात्र और विभाग

स्किट : अजय सिंह (प्रिंटिंग विभाग), रीनू रानी (गणित विभाग), सिमरन (रसायन विज्ञान विभाग), गरिमा (मैकेनिकल विभाग), प्रतीक (मैकेनिकल विभाग), समीर (बायो नैनो विभाग)
फैशन : अजय सिंह (प्रिंटिंग विभाग), रीनू रानी (गणित विभाग), सिमरन (रसायन विज्ञान विभाग), प्रतीक (मैकेनिकल विभाग), ऐलिस (कॉमर्स विभाग), लक्ष्य शर्मा (मास कम्युनिकेशन विभाग)
लोक परिधान पुरुष : लक्ष्य शर्मा (मास कम्युनिकेशन)
लोक परिधान महिला : अंशुल (कॉमर्स विभाग)
रिचुअल्स : रीनू रानी (गणित विभाग), गरिमा (मैकेनिकल विभाग), दीपक (मैकेनिकल विभाग), निक्की (मैकेनिकल विभाग), प्रतीक (मैकेनिकल विभाग), सिमरन (रसायन विज्ञान विभाग), पूजा (रसायन विज्ञान विभाग), मासूम (रसायन विज्ञान विभाग), लक्ष्य शर्मा (मास कम्युनिकेशन विभाग), लक्ष्य सैनी (मास कम्युनिकेशन विभाग), रोहित (मास कम्युनिकेशन विभाग), ऐलिस (कॉमर्स विभाग)
विशेष योगदान: आरजू सिंह

Advertisement
Advertisement
Advertisement