मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नयी शिक्षा नीति के तहत 8 कोर्स शुरू करेगा गुजवि

01:36 PM Jun 08, 2023 IST

हिसार, 7 जून (निस)

Advertisement

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय नयी शिक्षा नीति के तहत सर्वाधिक शैक्षणिक कोर्स शुरू करने वाला प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय बन गया है। विश्वविद्यालय ने 3 स्नातक तथा 5 स्नातकोत्तर नये कोर्स नई शिक्षा नीति के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2023-24 से शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय में पहले से चल रहे 4 बीएससी ड्यूल डिग्री कोर्सो का पाठ्यक्रम तथा नामपद्धति बदलकर नयी शिक्षा नीति के तहत इंटीग्रेटेड कोर्स के रूप में मान्यता दी है। विश्वविद्यालय ने 4 शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स, 5 डिप्लोमा कोर्स तथा 3 सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू किए हैं। इन सब कोर्सो को आज हुई विश्वविद्यालय की शैक्षणिक परिषद तथा कार्यकारिणी परिषद की बैठक में मंजूरी मिली है। बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरसी राम बिश्नोई ने की। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो अवनीश वर्मा ने बैठक का संचालन किया। कुलपति प्रो. नरसी राम

बिश्नोई ने बताया कि विश्वविद्यालय नयी शिक्षा नीति को लागू करने के लिए कृतसंकल्प है। इसी दिशा में विश्वविद्यालय में नये शैक्षणिक कोर्स शुरू किए हैं। कार्यकारिणी परिषद की बैठक में प्रो. देवेंद्र कुमार, वित्तीय आयुक्त एवं प्रमुख सचिव हरियाणा सरकार तकनीकी शिक्षा विभाग के नोमिनी कुष्ण कुमार कटारिया, अजय कुमार विशेष सचिव वित्त विभाग हरियाणा सरकार, राज्य सूचना आयुक्त प्रो. जगबीर सिंह, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ, प्रो. अमित लुडरी तथा प्रो. कर्मपाल नरवाल ऑनलाइन से जुड़े।

Advertisement

-ये हैं नये कोर्स : अंडर ग्रेजुएट कोर्सों में बीए (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च) इन जियोग्राफी, बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी तथा बैचलर/मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस कोर्स शामिल हैं। पोस्ट ग्रैजुएट कोर्सों में एमबीए हेल्थकेयर, एमएससी कंप्यूटर साइंस, एमएससी बॉटनी, एमएससी जूलॉजी तथा एमए एजुकेशन शुरू किए गए हैं।

Advertisement