For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

यूएसए में पीएचडी करेंगे गुजवि के विद्यार्थी, मिली स्कॉलरशिप

09:36 AM Jul 18, 2024 IST
यूएसए में पीएचडी करेंगे गुजवि के विद्यार्थी  मिली स्कॉलरशिप
हिसार स्थित गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में चयनित विद्यार्थियों के साथ कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई। -हप्र
Advertisement

हिसार, 17 जुलाई (हप्र)
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, (गुजवि) हिसार के भौतिकी विभाग के उत्तीर्ण विद्यार्थियों का यूएसए के विभिन्न विश्वविद्यालयों में पीएचडी प्रोग्राम में चयन हुआ है। यह विभाग तथा विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत गर्व की बात है। इसमें मुस्कान शर्मा को यूनिवर्सिटी ऑफ टेनेसी में पीएचडी शोध कार्य के लिए दो लाख रुपये प्रतिमाह, सुक्रीति और दिव्या को यूनिवर्सिटी ऑफ एलबनी में पीएचडी के शोध कार्य के लिए 2000 डालर प्रतिमाह तथा स्वीटी कक्कड़ को मिसिपी स्टेट यूनिवर्सिटी में शोध कार्य के लिए 1700 डालर प्रतिमाह स्कॉलरशिप पर चयन हुआ है। इनके साथ विभाग की अन्य छात्रा विजयश्री को आईआईटी, दिल्ली में एमटेक एप्लाइड ऑप्टिक्स प्रोग्राम में 12000 रुपये प्रतिमाह स्कॉलरशिप पर चयन हुआ है। चयनित विद्यार्थी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई से मिले। कुलपति ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विभाग के समस्त अध्यापकों और विद्यार्थियों को बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव का क्षण है। विश्वविद्यालय शोध कार्य में अपनी अलग पहचान बना रहा है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया और कहा कि वे अमेरिका में विश्वविद्यालय व हरियाणा राज्य का शोध कार्य में और नाम बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यार्थियों की उपलब्धि पूरे हिसार जिले एवं हरियाणा राज्य के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक है। कुलसचिव प्रो. विनोद छोक्कर ने विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×