गुजवि लेडीज क्लब ने मनाया मकर संक्रांति
07:58 AM Jan 15, 2024 IST
Advertisement
हिसार, 14 जनवरी (हप्र)
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की प्रथम महिला डॉक्टर वंदना बिश्नोई ने कहा है कि लोहड़ी और मकर संक्रांति के त्यौहार उत्तर भारत के एक विशेष त्यौहार हैं। ये त्यौहार ऊर्जा के संचार और खुशहाली के त्यौहार हैं। साथ ही समाज में उल्लास और भाईचारे का संदेश भी देते हैं।
डॉक्टर वंदना बिश्नोई शनिवार को यूनिवर्सिटी लेडीज क्लब की ओर से आयोजित लोहड़ी उत्सव पर बतौर मुख्यातिथि अपना संबोधन दे रही थी। वीना छोक्कर इस आयोजन की विशिष्ट अतिथि रही। डॉ. वंदना बिश्नोई ने इस कार्यक्रम के लिए यूनिवर्सिटी लेडीज क्लब को बधाई देते हुए कहा कि लोहड़ी और मकर संक्रांति के आसपास, गेहूं पकना शुरू हो जाता है, जिससे उन किसानों को आशा मिलती है जो भरपूर फसल की उम्मीद करते हैं।
Advertisement
Advertisement