मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एशिया के शीर्ष 600 विवि में राज्य का एकमात्र विवि गुजवि

09:10 AM Apr 30, 2025 IST

हिसार, 29 अप्रैल (हप्र)
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार (गुजविप्रौवि) ने एक बार फिर लंदन द्वारा एशिया में प्रतिष्ठित टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) एशिया विश्वविद्यालय रैंकिंग 2025 में 501-600 बैंड में और भारत में 69वां स्थान प्राप्त करके उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। गुजविप्रौवि इस रैंकिंग में अपनी पहचान बनाने वाला एकमात्र राज्य सरकार का विश्वविद्यालय है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि गुजविप्रौवि ने पिछले साल के 24.1-28.0 स्कोर की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ 28.4 से 31.4 का समग्र स्कोर हासिल किया है। इसके अलावा, विश्वविद्यालय ने लगभग सभी मापदंडों जैसे कि अनुसंधान गुणवत्ता में 44.4, उद्योग आय में 30.9, अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण में 18.2, अनुसंधान वातावरण में 12.7 और शिक्षण में 36.8 स्कोर पाकर पहले की तुलना में सुधार किया है।

Advertisement

Advertisement