मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुजवि ने कई विषयों के परीक्षा परिणाम किये घोषित

07:48 AM May 30, 2024 IST

हिसार, 29 मई (हप्र)
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार द्वारा विभिन्न विषयों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. यशपाल सिंगला ने बताया कि दिसम्बर 2023 में आयोजित एमएससी मैथेमेटिक्स यूटीडी प्रथम सेमेस्टर (मेन) बैच 2023, पीजीडीजी एंड सी प्रथम सेमेस्टर (मेन) बैच 2023, बीएससी नॉन-मेडिकल कोर्स कोड-230 प्रथम सेमेस्टर (रिअपीयर) बैच 2019, 2020 व 2021, बीएससी नॉन-मेडिकल विद कंप्यूटर साइंस कोर्स कोड-231 प्रथम सेमेस्टर (रिअपीयर) बैच 2019, 2020 व 2021, बीएससी मेडिकल कोर्स कोड-235 प्रथम सेमेस्टर (रिअपीयर) बैच 2019, 2020 व 2021, बीएससी मेडिकल विद बायोटेक्नोलॉजी कोर्स कोड-236 प्रथम सेमेस्टर (रिअपीयर) बैच 2019, 2020 व 2021, बीटेक एमई तृतीय सेमेस्टर (रिअपीयर) बैच 2021 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है।
इसी प्रकार बीटेक ईसीई तृतीय सेमेस्टर (रिअपीयर) बैच 2020, बीटेक एमई तृतीय सेमेस्टर (रिअपीयर) बैच 2018-2020, बीटेक सीएसई एआईएमएल प्रथम सेमेस्टर (मेन) बैच 2023, बीटेक सीएसई प्रथम सेमेस्टर (मेन) बैच 2023, बीसीए पंचम सेमेस्टर (मेन) बैच 2021, बीटेक फूड टेक्नोलॉजी तृतीय सेमेस्टर (रिअपीयर) बैच 2021, एलएलबी तृतीय सेमेस्टर (मेन) बैच 2022, बीए जनरल प्रथम सेमेस्टर (रिअपीयर) बैच 2019, 2020 व 2021, बीए ऑनर्स इंगलिश प्रथम सेमेस्टर (रिअपीयर) बैच 2019, 2020 व 2021, बीए ऑनर्स इकोनोमिक्स प्रथम सेमेस्टर (रिअपीयर) बैच 2021 तथा बीए ऑनर्स जियोग्राफी प्रथम सेमेस्टर (रिअपीयर) बैच 2019 व 2021 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त फरवरी 2024 में आयोजित दूरस्थ शिक्षा की एमसीए पंचम सेमेस्टर (रिअपीयर) सीरीज 1401 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है।

Advertisement

Advertisement