मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बास्केटबॉल प्रतियोगिता के साथ गुजवि ने मनाया खेल दिवस

07:48 AM Aug 31, 2024 IST
गुजविप्रौवि हिसार में खिलाड़ियों से परिचय लेते कुलपति प्रो.नरसी राम बिश्नोई।

हिसार, 30 अगस्त (हप्र)
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में खेल निदेशालय के सौजन्य से मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर राष्ट्र्रीय खेल दिवस मनाया गया और बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने मुख्यातिथि के रूप में किया। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि की रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता खेल निदेशालय के अधिष्ठाता प्रो. दलबीर सिंह ने की। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि आज का दिन उस महान विभूति को नमन करने का दिन है, जिनके नाम पर खेल संस्कृति शुरू हुई। उन्होंने कहा कि खेलों में मानसिक व शारीरिक विकास के साथ-साथ एक उज्ज्वल भविष्य भी है। खेलों से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है तथा खिलाड़ियों में नेतृत्व भावना का विकास होता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को किसी न किसी खेल या अन्य गतिविधि में अवश्य भाग लेना चाहिए।

Advertisement

Advertisement