गुजवि ने मनाया राष्ट्रीय गणित दिवस
हिसार (हप्र)
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के गणित विभाग के सौजन्य से भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवासन रामानुजन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी के प्रो. दिनेश मदान मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. कुलदीप बंसल ने की। मुख्य वक्ता प्रो. दिनेश मदान ने कहा कि गणित के बिना कुछ भी संभव नहीं है। हर क्षेत्र में गणित की आवश्यकता होती है। गणित के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने गणित की प्रमाणिकता, उसका विज्ञान तथा विभिन्न तकनीकी क्षेत्रों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इन तकनीकों का उपयोग कैसे किया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे गणितीय शोध को अनुप्रयोगात्मक दृष्टिकोण रखते हुए अग्रेषित करें।