गुज्जर समाज कल्याण परिषद ने भरी संघर्ष की हुंकार
बीबीएन, 31 जुलाई (निस)
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के निर्णय पर बीबीएन गुज्जर समाज कल्याण परिषद भड़क गई है। कल्याण परिषद ने आज बद्दी के निकट बागबानियां में एक अापात बैठक कर इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को जमकर कोसा। परिषद के अध्यक्ष हरीचंद बटेढ़ ने फैसले पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार प्रदेश के लाखों गद्दी-गुज्जरों के हितों को कुचल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार एक साजिश के तहत हाटी समुदाय की कई सवर्ण जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल कर गद्दी-गुज्जरों के हितों पर कुठाराघात कर रही है।
परिषद के महासचिव सुदर्शन चौधरी, गुरप्रताप सिंह बब्बू व शंकर चौधरी ने आरोप लगाया कि सरकार ने आंकड़ों का हेरफेर कर जिस प्रकार हाटी समुदाय की साधन सम्पन्न सवर्ण जातियों को आरक्षण की चाल चली है, उससे प्रदेश का गुज्जर समुदाय अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि गुज्जर समाज अपने हितों की रक्षा के लिए संघर्ष से पीछे नहीं हटेगा। बीबीएन की 50 से ज्यादा गुज्जर बहुल पंचायतोंं में केंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ जनजागरण अभियान शुरू किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिलाधीश के माध्यम से एक ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा जाएगा जिसमें हाटी बिल को मंजूरी न देने की मांग की जाएगी।