Gurjar community Mahapanchayat : ‘महापंचायत' के बाद गुर्जर समुदाय के लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, यात्री ट्रेन रोकी
जयपुर, 8 जून (भाषा)
राजस्थान के भरतपुर जिले में रविवार को आरक्षण सहित विभिन्न मांगों को लेकर गुर्जर समाज की ‘महापंचायत' समाप्त होने के कुछ घंटों बाद समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही एक यात्री ट्रेन को रोक दिया।
अधिकारियों ने बताया कि बयाना के पीलूपुरा में कारबारी शहीद स्मारक पर आयोजित महापंचायत समाप्त होने के बाद बड़ी संख्या में लोग रेल पटरी पर इकट्ठा हुए और वहां से गुजरने वाली एक यात्री ट्रेन को रोक दिया। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने आरक्षण से संबंधित मुद्दों सहित कई मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिए इस महापंचायत का आयोजन किया था। संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने महापंचायत के दौरान इन मांगों को लेकर राज्य सरकार की ओर से एक मसौदा जवाब समुदाय के सामने पढ़ा।
समुदाय की मंजूरी के साथ महापंचायत समाप्त कर दी गई। महापंचायत समाप्त होने के बाद समुदाय के कुछ लोगों ने सरकार की प्रतिक्रिया पर असंतोष व्यक्त किया। पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारी रेल पटरियों पर एकत्र हुए और बयाना शहर के पास फतेहसिंहपुरा में 54794 मथुरा-सवाईमाधोपुर यात्री ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन डेढ़ घंटे से रुकी हुई है।
रेलवे सुरक्षा बल, स्थानीय पुलिस और रेलवे व प्रशासन के अधिकारी प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर रहे हैं। वहीं विजय बैंसला ने कहा कि पूरा समुदाय मांगों पर सरकार के मसौदा जवाब से खुश है। विजय कई गुर्जर आंदोलन का नेतृत्व कर चुके दिवंगत किरोड़ी सिंह के बेटे हैं। उन्होंने कहा कि हो सकता है कुछ लोग पटरियों पर गए हो लेकिन वह इस बारे में ज्यादा नहीं बता सकते।