मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Gujarat Worker Death : पटाखा फैक्ट्री के धमाको में 21 श्रमिकों की माैत, राहुल-खरगे ने की जांच की मांग

01:01 PM Apr 02, 2025 IST
मल्लिकार्जुन खड़गे व राहुल गांधी की फाइल फोटो।

नई दिल्ली, 2 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

Gujarat Worker Death : कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने गुजरात में एक पटाखा गोदाम में हुए विस्फोट में 21 श्रमिकों की मौत पर मंगलवार को दुख जताया और कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा नियम लागू किए जाने चाहिए तथा जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय की जानी चाहिए।

राहुल ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘गुजरात के बनासकांठा में एक पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट में कई श्रमिकों की मौत और कई के घायल होने की खबर बेहद दुखद है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।'' उन्होंने कहा, ‘‘इस हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। अक्सर ऐसी फैक्टरी में आग और धमाकों की घटनाएं होती हैं, और रोजी-रोटी कमाने निकले गरीब मजदूर अपनी जान गंवा बैठते हैं।''

Advertisement

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘इस तरह की दुखद घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन और ज़िम्मेदारों की स्पष्ट जवाबदेही तय होनी चाहिए।'' दुर्घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘‘सुरक्षा के नियमों में जब ढिलाई दी जाती है तो अक्सर ऐसे हादसे होते हैं। जो भी इस चूक के जिम्मेदार हैं, उन्हें कानून के तहत कड़ी सजा मिलनी चाहिए।'' खरगे ने कहा, ‘‘सरकार से आग्रह है कि पीड़ितों को त्वरित और उचित मुआवजा मुहैया कराया जाए और उनकी हर संभव मदद करे।''

अधिकारियों ने बताया कि बनासकांठा जिले में एक पटाखा गोदाम में आग लगने और इमारत के कुछ हिस्से ढहने से 21 लोगों की जान चली गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। यह घटना सुबह करीब नौ बजकर 45 मिनट पर डीसा कस्बे के पास स्थित गोदाम में हुई।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsFirecracker warehouse accidentGujarat firecracker warehouse explosionGujarat NewsGujarat worker deathHindi Newslatest newsMallikarjun KhargeRahul Gandhiकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार