Gujarat Bridge Collapse : पुल टूटा, जिम्मेदारी तय... CM पटेल ने 4 अभियंताओं को किया निलंबित
अहमदाबाद, 10 जुलाई (भाषा)
Gujarat Bridge Collapse : गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने वडोदरा जिले में महिसागर नदी पर बने पुल के एक हिस्सा ढहने के मामले में राज्य के सड़क एवं भवन विभाग के चार अभियंताओं को निलंबित कर दिया। बुधवार को पुल का हिस्सा ढहने से हुए हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई जबकि कुछ लोग लापता हैं।
एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सड़क एवं भवन विभाग का प्रभार संभालने वाले मुख्यमंत्री पटेल ने विशेषज्ञों से पुल पर की गई मरम्मत, निरीक्षण और गुणवत्ता जांच पर एक रिपोर्ट तैयार करने को कहा था और इसी रिपोर्ट के आधार पर चार अभियंताओं को निलंबित करने का निर्णय लिया गया। तत्काल प्रभाव से निलंबित किए गए कर्मियों में कार्यकारी अभियंता एन.एम. नायकवाला, उप कार्यकारी अभियंता यू.सी. पटेल और आर.टी. पटेल तथा सहायक अभियंता जे.वी. शाह शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने विभाग के अधिकारियों को घटना के मद्देनजर राज्य के अन्य पुलों का तत्काल गहन निरीक्षण करने का आदेश दिया है। इससे पहले दिन में, अधिकारियों ने बताया कि पुल के ढहने की घटना में मृतकों की संख्या आज बढ़कर 16 हो गई जबकि तीन-चार लापता लोगों की तलाश अब भी जारी है।