मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Gujarat Accident : राजकोट में भीषण सड़क हादसा, गलत दिशा से आ रहे ट्रक की ऑटोरिक्शा से टक्कर; 6 लोगों की मौत

09:08 PM Feb 25, 2025 IST

राजकोट, 25 फरवरी (भाषा)

Advertisement

राजकोट के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार शाम गलत दिशा से आ रहे एक ट्रक की ऑटोरिक्शा से टक्कर हो गई, जिसमें एक बच्चा और दो महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई। इस घटना में ऑटो रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। सहायक पुलिस आयुक्त आरएस बारिया ने बताया कि मृतकों में एक सात वर्षीय बच्चा, दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। ये सभी ऑटोरिक्शा में यात्रा कर रहे थे, तभी राजकोट को अहमदाबाद से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर मालियासन गांव के पास एक ट्रक ने ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी।

Advertisement

दुर्घटना के कारण राजमार्ग पर भीषण लगा जाम
ट्रक के नीचे कुचले गए तिपहिया वाहन के क्षतिग्रस्त अवशेषों को हटाने के लिए क्रेन की मदद ली गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राजकोट की ओर जा रहा ट्रक गलत दिशा से आ रहा था। दुर्घटना के कारण राजमार्ग पर भीषण जाम लग गया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsGujarat accidentGujarat Accident NewsHindi Newslatest newsRoad Accident in Gujaratदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज