कारपेंटर मेगा मीट में किया कारीगरों का मार्ग दर्शन
01:40 AM Jun 08, 2025 IST
कैथल (हप्र): एक्सन टेसा कंपनी के कारपेंटर मेगा मीट का आयोजन किया गया। इस आयोजन में एक्सन टेसा ने कारपेंटर्स की कारीगरी को मान्यता देने के साथ-साथ उन्हें नवाचारी डिजाइन तकनीकों के बारे में जानने का मंच प्रदान किया। पिछले एक दशक से कंपनी इस तरह के आयोजन के चलते ब्रांड एवं लकड़ी के कामकाज के बीच संबंध और ज्यादा मजबूत हो रहा है। एक्सन टेसा कंपनी बहुत सारी जरुरतमंद संस्थाओं को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करती रही है।
Advertisement
इस मेगा से मीट के माध्यम से एक्सन टेसा के प्रबंध निदेशक अजय अग्रवाल ने वीडियो मैसेज के माध्यम से कारपेंटर्स का मार्गदर्शन किया। कारपेंटर्स की स्थिति को ऊंचा उठाना और उनके कठिन परिश्रम एवं कारीगरी को पहचान दिलाना ही प्रमुख उद्देश्य है।
Advertisement
Advertisement