For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पाइनग्रोव स्कूल के वार्षिकोत्सव में पहुंचे देश-विदेश के मेहमान

08:03 AM Oct 27, 2024 IST
पाइनग्रोव स्कूल के वार्षिकोत्सव में पहुंचे देश विदेश के मेहमान
सोलन के धर्मपुर स्थित पाइनग्रोव स्कूल के वार्षिक समारोह में रानी झांसी नृत्य नाटिका प्रस्तुत करती छात्राएं। - निस
Advertisement

सोलन, 26 अक्तूबर (निस)
पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में शनिवार को 33वें वार्षिक समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने रंग जमा दिया। भारतीय सेना के अधिकारी जनरल मनोज पांडे, पीवीएसएम एवीएसएम वीएसएम एडीसी, पूर्व थल सेनाध्यक्ष (सीओएएस) ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। जनरल पांडे के 50 सहपाठी भी सपरिवार उपस्थित रहे। इनमें कई जनरल, मार्शल और एडमिरल शामिल थे। वे सभी पाइनग्रोव स्कूल के प्रति अपने प्यार, सम्मान और एकजुटता की अभिव्यक्ति के रूप में इस उत्सव में शामिल हुए। उत्तरी कैरोलाइना में स्थित पाइनग्रोव के सिस्टर स्कूल सैली बी हॉवर्ड के सहायक निदेशक तथा व्यवसाय और प्रौद्योगिकी अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, पाठ्यक्रम निदेशक प्रतिभा रानी तथा सैली बी में कला और मानविकी संकाय अध्यक्ष डायना टोरेस टीम सहित समारोह में अमरिका से पहुंचे। रविवार को पाइनग्रोव स्कूल का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव संपन्न होगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement