अतिथि अध्यापकों ने विधायक को सौंपा खून से लिखा ज्ञापन
पानीपत, 19 अगस्त (निस)
जिला पानीपत के अतिथि अध्यापकों ने अपनी मांगों को लेकर बृहस्पतिवार को इसराना हलका के विधायक बलवीर सिंह वाल्मीकि को उनके निवास स्थान गांव गवालड़ा में मुख्यमंत्री के नाम अपने खून से लिखा ज्ञापन सौंपा।
अतिथि अध्यापकों ने कहा कि 2014 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने सत्ता में आने पर सभी अतिथि अध्यापकों को नियमित करने का आश्वासन दिया था और प्रदेश में भाजपा सरकार का पहले पांच साल का कार्याकाल समाप्त होकर अब दूसरी बारी में भी दो साल होने वाले हैं। लेकिन भाजपा सरकार ने अतिथि अध्यापकों को अब तक भी नियमित नहीं किया है। इसलिये अतिथि अध्यापकों की मांग है कि उनको नियमित किया जाए। वहीं अतिथि अध्यापकों ने कहा कि शिक्षा विभाग में होने वाली ऑनलाइन तबादला प्रक्रिया में अतिथि अध्यापकों के पदों को खाली न माना जाए और उनको भी नियमित अध्यापकों की तरह ही तबादला प्रक्रिया में शामिल किया जाए।
ज्ञापन देने वालों में इसराना ब्लाक के प्रधान राजेश दत्त, प्रदीप राठी, नरेश शास्त्री, राजबीर, संत राम, सुरेश कुमार व राजेश कुमार शास्त्री भाऊपुर आदि मौजूद रहे।