मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अतिथि अध्यापकों ने विधायक को सौंपा खून से लिखा ज्ञापन

12:39 PM Aug 20, 2021 IST

पानीपत, 19 अगस्त (निस)

Advertisement

जिला पानीपत के अतिथि अध्यापकों ने अपनी मांगों को लेकर बृहस्पतिवार को इसराना हलका के विधायक बलवीर सिंह वाल्मीकि को उनके निवास स्थान गांव गवालड़ा में मुख्यमंत्री के नाम अपने खून से लिखा ज्ञापन सौंपा।

अतिथि अध्यापकों ने कहा कि 2014 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने सत्ता में आने पर सभी अतिथि अध्यापकों को नियमित करने का आश्वासन दिया था और प्रदेश में भाजपा सरकार का पहले पांच साल का कार्याकाल समाप्त होकर अब दूसरी बारी में भी दो साल होने वाले हैं। लेकिन भाजपा सरकार ने अतिथि अध्यापकों को अब तक भी नियमित नहीं किया है। इसलिये अतिथि अध्यापकों की मांग है कि उनको नियमित किया जाए। वहीं अतिथि अध्यापकों ने कहा कि शिक्षा विभाग में होने वाली ऑनलाइन तबादला प्रक्रिया में अतिथि अध्यापकों के पदों को खाली न माना जाए और उनको भी नियमित अध्यापकों की तरह ही तबादला प्रक्रिया में शामिल किया जाए।

Advertisement

ज्ञापन देने वालों में इसराना ब्लाक के प्रधान राजेश दत्त, प्रदीप राठी, नरेश शास्त्री, राजबीर, संत राम, सुरेश कुमार व राजेश कुमार शास्त्री भाऊपुर आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
अतिथिअध्यापकोंज्ञापनविधायक,सौंपा