अतिथि अध्यापकों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
जगाधरी, 5 सितंबर (निस)
रविवार को जगाधरी की अनाज मंडी में प्रदेश से सैकड़ों की संख्या में अतिथि अध्यापक अपनी मांगों को लेकर इकट्ठा हुए।
इन्होंने यहां पर जमकर प्रदर्शन किया। हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के पदाधिकारियों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। इनका कहना था कि सरकार की नीतियों के चलते अतिथि अध्यापक अनिश्चितता के साये में काम कर रहे हैं। इन अध्यापकों को यहां से पैदल मार्च कर शिक्षा मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर से निवास पर प्रदर्शन करने के लिए जाना था। इनकी योजना शिक्षा मंत्री का पुतला फूंकने की भी थी।
बताया जाता है कि अतिथि अध्यापक संघ की प्रदेशाध्यक्ष मेना यादव, जिला प्रधान नितिन लांबा, महासचिव पारस शर्मा से शिक्षा मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने अपने निवास पर बातचीत की। पदाधिकारियों ने अतिथि अध्यापकों को पक्का करने की मांग की। हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ की प्रदेशाध्यक्ष मेना यादव ने बताया कि शिक्षा मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने उनकी बात 8 सितंबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से कराने का आश्वासन दिया है।
मेना यादव का कहना था कि यदि मांगें नहीं मानी गई तो वे आंदोलन तेज करने पर विवश होंगे। शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद अतिथि अध्यापक संघ ने रोष प्रदर्शन व पुतला फूंकने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया।