For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मांगों को लेकर गेस्ट फैकल्टी प्रोफेसरों का डीन एकेडमिक कार्यालय के सामने धरना शुरू

07:23 AM Jul 23, 2024 IST
मांगों को लेकर गेस्ट फैकल्टी प्रोफेसरों का डीन एकेडमिक कार्यालय के सामने धरना शुरू
पंजाबी यूनिवर्सिटी में डीन एकेडमिक कार्यालय के सामने धरने पर बैठे गेस्ट फैकल्टी।-निस
Advertisement

संगरूर, 22 जुलाई (निस)
पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला के निकटवर्ती परिसरों और संघटक कॉलेजों में कार्यरत गेस्ट फैकल्टी प्रोफेसरों ने अपनी मांगों को लेकर डीन अकादमिक कार्यालय के सामने पक्का धरना शुरू कर दिया है। कुछ दिन पहले पड़ोस के कैंपस और संघटक कॉलेजों में कार्यरत इन प्रोफेसरों ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह के आवास का घेराव किया था।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इन प्रोफेसरों ने पंजाबी यूनिवर्सिटी अथॉरिटी के खिलाफ भी प्रदर्शन किया था। अतिथि संकाय नेताओं ने कहा कि पंजाबी विश्वविद्यालय के पड़ोस परिसर में फिर से साक्षात्कार के फैसले ने विभिन्न निकट परिसरों और संघटक कॉलेजों में काम करने वाले 250 से अधिक गेस्ट फैकल्टी प्रोफेसरों को चिंतित कर दिया है क्योंकि ये सभी प्रोफेसर लंबे समय से कालेजों में काम कर रहे हैं, यूजीसी नियमों को पूरा करते हैं और सभी प्रोफेसर नेट पास हैं तथा 100 से अधिक प्रोफेसर पीएचडी भी हैं। कई प्रोफेसर 10-10 साल से इन कॉलेजों में पढ़ा रहे हैं। नेताओं ने पंजाब सरकार से इस फैसले को वापस लेने और इन प्रोफेसरों को यू.एस. भेजने की मांग की। यूनियन नेताओं ने कहा कि अगर सरकार ने ऐसा नहीं किया तो वे पंजाबी यूनिवर्सिटी को हमेशा के लिए बंद कर देंगे। इस विरोध प्रदर्शन में प्रत्येक सिंह, विपन गोयल, डॉ. हरविंदर सिंह, मीना रानी और अमनदीप कौर समेत बड़ी संख्या में गेस्ट फैकल्टी प्रोफेसर मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×