अमरूद बाग घोटाला : एचडीओ जसप्रीत पुलिस रिमांड पर
मोहाली, 31 जनवरी (हप्र)
अमरूद बाग घोटाले में विजिलेंस ने गिरफ्तार किए बागवानी विकास अधिकारी जसप्रीत सिंह सिद्धू को बुधवार को मोहाली अदालत में पेश किया। विजिलेंस ने अदालत में तर्क रखा कि आरोपी ने रिकार्ड के साथ काफी छेड़छाड़ की है। उसने सर्वे रिपोर्ट गलत बनाई थी । उस बारे में पूछताछ करनी है। अदालत ने दलील सुनने के बाद सिद्धू को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। जिक्रयोग है कि अमरूद बाग मुआवजा घोटाला मामले में विजिलेंस ने मोहाली जिले के खरड़ और डेराबस्सी में तैनात बागवानी विकास अधिकारी (एचडीओ ) जसप्रीत सिंह सिद्धू को मंगलवार को मोहाली से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपी जसप्रीत अमरूद बाग के मुआवजे संबंधी करोड़ों रुपये के घोटाले में आरोपी है। विजिलेंस इस मामले में अब तक 21 आरोपियों को दबोच चुकी है। जसप्रीत सिंह सिद्धू ने 1 सितंबर 2023 को हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत ली थी। ब्यूरो ने उसकी आगामी जमानत याचिका का विरोध किया था। उसकी हिरासती पूछताछ के लिए लंबी और विस्तृत दलीलों के दौरान जवाब के तौर पर 3 जवाबी हलफनामे दायर किए गए थे। हाईकोर्ट ने 23 जनवरी को आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। याचिका खारिज होते ही आरोपी फरार हो गया था।