मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

अमरूद बाग मुआवज़ा घोटाला, एक और रिटायर्ड पटवारी गिरफ्तार

08:58 AM Jul 12, 2023 IST
Advertisement

मोहाली, 11 जुलाई (निस)
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज सेवामुक्त पटवारी को अमरूदों के पौधों के मुआवज़े में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले के संबंध में गिरफ्तार किया है। उक्त पटवारी घोटाले के समय लैंड एक्यूज़ीशन कलेक्टरेट (एल. ए. सी.) ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलेपमेंट अथारिटी (गमाडा) के दफ्तर में तैनात था। इस घोटाले में यह 19वीं गिरफ्तारी है।
ज़िला मोहाली के गाँव बाकरपुर में गमाडा की तरफ से अधिग्रहित की गई ज़मीन के बदले जारी किये करोड़ों रुपए के मुआवज़े में यह घपला हुआ था। ज़िक्रयोग्य है कि उक्त पटवारी के साथी पटवारी सुरिन्दरपाल सिंह को कल श्री मुक्तसर साहिब से गिरफ्तार किया गया था।
विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि पटवारी ने गलत लोगों को मुआवज़े का लाभ दिलाने के लिए गलत सूचना देने में अहम भूमिका निभाई थी। प्रवक्ता ने बताया कि सुरिन्दर निवासी एम. आई. जी. फ्लैट‍्स, सैक्टर- 70, मोहाली को अमरूदों के पौधों के करोड़ों के मुआवज़ा घोटाले में मुलजिम के तौर पर नामज़द करके आज गिरफ्तार किया  गया है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
अमरूदगिरफ्तार,घोटालापटवारीमुआवजारिटायर्ड
Advertisement