1200 करोड़ से ज्यादा का जीएसटी नोटिस, ड्रीम11 पहुंची हाईकोर्ट
नयी दिल्ली, 26 सितंबर (एजेंसी)
मोबाइल ऐप आधारित खेल मंच ‘ड्रीम11’ ने जीएसटी नोटिस के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील की है। इस नोटिस में ड्रीम11 से उसके मंच के जरिए लगाए गए पिछले दांव के लिए पूर्व तिथि से 28 प्रतिशत की दर से जीएसटी की मांग की गई है।
वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) अधिकारियों ने ई-गेमिंग मंच को कारण बताओ नोटिस जारी किया, जिसके बाद 22 सितंबर को यह याचिका दायर की गई। नोटिस में कहा गया कि कंपनी की सेवाएं जुए के रूप में थीं, जिस पर 28 प्रतिशत कर लगेगा। याचिका के अनुसार कर की मांग 2017-18 के लिए 216.94 करोड़ रुपये और 2018-19 के लिए 1,005.77 करोड़ रुपये है। ड्रीम11 ने कहा है, ‘सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार यह नोटिस अधिकार क्षेत्र से बाहर है। क्योंकि आदेश में माना गया है कि उसकी ऑनलाइन गेमिंग सेवाएं कौशल के खेल हैं। ये जुआ/ सट्टेबाजी के समान नहीं हैं।’ कई अन्य ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों और कसीनो व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी ऐसा ही नोटिस मिला है।
गूगल की सुनवाई नवंबर में
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के आदेश के खिलाफ गूगल की अपील पर राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण 28 नवंबर को सुनवाई करेगा। प्रतिस्पर्धा नियामक ने प्ले स्टोर नीतियों के संबंध में गूगल पर 936.44 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।