बीमा प्रीमियम पर जीएसटी का मुद्दा, बैठक 19 अक्तूबर को
नयी दिल्ली, 26 सितंबर (एजेंसी)
स्वास्थ्य व जीवन बीमा प्रीमियम पर जीएसटी कम करने का निर्णय लेने के लिए मंत्रिस्तरीय समिति की पहली बैठक 19 अक्तूबर को होगी। एक अधिकारी ने कहा कि समिति के विचारार्थ विषयों (टीओआर) में स्वास्थ्य बीमा शामिल है। साथ ही उनकी कर दर पर भी चर्चा होगी। टीओआर में जीवन बीमा पर कर की दरें सुझाने का भी प्रावधान है। पश्चिम बंगाल सहित विपक्षी दल शासित कुछ राज्यों ने स्वास्थ्य व जीवन बीमा प्रीमियम पर जीएसटी से पूरी छूट की मांग की है, जबकि कुछ अन्य राज्य कर को घटाकर 5 प्रतिशत करने के पक्ष में थे। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी जुलाई में इस मुद्दे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर कहा था कि ‘ जीवन बीमा प्रीमियम पर जीएसटी लगाना जीवन की अनिश्चितताओं पर कर लगाने के समान है।’ वित्त वर्ष 2023-24 में केंद्र और राज्यों ने स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर जीएसटी के जरिये 8,262.94 करोड़ रुपये एकत्र किए, जबकि स्वास्थ्य पुनर्बीमा प्रीमियम पर जीएसटी से 1,484.36 करोड़ रुपये हासिल
किए गए।