GST Hike: ये सभी प्रोडक्ट हो जाएंगे महंगे, सरकार 28% से बढ़ाकर 35% कर सकती है GST
चंडीगढ़, 8 दिसंबर (ट्रिन्यू)
GST Hike: भारत सरकार ने कुछ उत्पादों पर टैक्स बढ़ाने का फैसला किया है, जिससे आम जनता को अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है। दरअसल, टैक्स बढ़ाने के पीछे सरकार का मकसद लोगों की सेहत का ध्यान रखना है।
जीएसटी ढांचे में सुधार के लिए मंत्रिमंडलीय समूह ने यह प्रस्ताव देते हुए सिगरेट, तंबाकू से बने उत्पाद या कुछ खास वीवरेज ड्रिंक्स पर टैक्स बढ़ाने को कहा है। सरकार द्वारा मंजूरी मिलने के बाद इनके लिए आपको अधिक कीमत चुकानी पड़ सकती है।
मंत्रिमंडलीय समूह का कहना है कि अधिक दाम के चलते लोग इनका उपयोग कम कर सकते हैं। इससे ना सिर्फ लोगों का पैसा बचेगा बल्कि स्वास्थ्य में भी सुधार होगा। सरकार इन उत्पादों पर 28 फीसदी जीएसटी को बढ़ाकर 35 फीसदी तक कर सकती है।
प्रस्ताव लागू होने के बाद कंपनियों को सिगरेट और तंबाकू जैसे उत्पादों की कीमतें बढ़ानी पड़ेगी। इसके अलावा लग्जरी सामान जैसे कार और वॉशिंग मशीन पर भी ज्यादा टैक्स लगने की संभावना है, जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार होगा।
दरअसल, सरकारी खजाना भरने के लिए सरकार आम उपयोग वाली उपभोक्ता वस्तुओं पर जीएसटी लगाने से बच रही है क्योंकि इससे विरोध का सामना करना पड़ सकता है लेकिन इन चीजों पर जीएसटी लगने पर जन भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचेगी।