टर्म और हेल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी छूट संभव
नयी दिल्ली, 19 अक्तूबर (एजेंसी)
टर्म लाइफ इंश्योरेंस और वरिष्ठ नागरिकों द्वारा स्वास्थ्य बीमा के लिए भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम को कर मुक्त किया जा सकता है। जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी दर पर निर्णय लेने के लिए गठित मंत्री समूह (जीओएम) की शनिवार को हुई बैठक में इसकी सिफारिश की गयी। वरिष्ठ नागरिकों के अलावा अन्य व्यक्तियों के लिए पांच लाख रुपये तक के कवरेज वाले स्वास्थ्य बीमा के प्रीमियम पर भी जीएसटी से छूट देने का सुझाव दिया गया। अंतिम निर्णय जीएसटी परिषद लेगी।
नोटबुक और साइकिल हो सकते हैं सस्ते : जीएसटी दर युक्तिकरण पर गठित जीओएम ने 20 लीटर व इससे ज्यादा पानी की बोतलों, दस हजार रुपये से कम कीमत वाली साइकिलों और नोटबुक पर जीएसटी दर घटाकर पांच प्रतिशत करने की सिफारिश की है। वहीं, 15 हजार से अधिक के जूतों और 25 हजार रुपये से ज्यादा की कलाई घड़ियों पर जीएसटी बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने का सुझाव दिया।