For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अक्तूबर में 1.87 लाख करोड़ रुपये हुआ जीएसटी संग्रह

07:18 AM Nov 02, 2024 IST
अक्तूबर में 1 87 लाख करोड़ रुपये हुआ जीएसटी संग्रह
Advertisement

नयी दिल्ली (एजेंसी)

Advertisement

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का अक्तूबर महीने में सकल राजस्व संग्रह नौ प्रतिशत बढ़कर 1.87 लाख करोड़ रुपये हो गया। घरेलू लेनदेन से अधिक राजस्व मिलने से जीएसटी संग्रह बढ़ा है।
शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अक्तूबर महीने में केंद्रीय जीएसटी संग्रह 33,821 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 41,864 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 99,111 करोड़ रुपये और उपकर 12,550 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में जीएसटी संग्रह 1.72 लाख करोड़ रुपये था। आंकड़ों से पता चलता है कि घरेलू लेनदेन से जीएसटी संग्रह 1.42 लाख करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान आयात पर कर बढ़कर 45,096 करोड़ रुपये हो गया। अक्तूबर में 19,306 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 18.2 प्रतिशत अधिक है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement