राजपुरा में जीएसटी जागृति शिविर लगाया
राजपुरा, 15 जनवरी (निस)
जीएसटी, कर भुगतान और जीएसटी की माफी योजना से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर आवश्यक जानकारी और अनुपालन प्रदान करने के उद्देश्य से उत्पाद शुल्क और कराधान विभाग, पटियाला (राजपुरा उप-कार्यालय) ने आज रोटरी क्लब में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर राज्य कर, उत्पाद शुल्क एवं कराधान विभाग, पटियाला की डिप्टी कमिश्नर रमनप्रीत कौर धालीवाल ने कहा कि अपंजीकृत डीलरों को पंजीकृत करने के लिए 10 जनवरी से उत्पाद शुल्क एवं कराधान विभाग पंजाब द्वारा किया जा रहा विशेष सर्वेक्षण 10 फरवरी तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जो भी व्यापारी जीएसटी दायरे में आता है उसे जीएसटी नम्बर जरूर लेना चाहिये। इस अवसर पर सहायक आयुक्त राज्य कर, पटियाला मिस कनु गर्ग, उत्पाद शुल्क एवं कर अधिकारी सरबजीत सिंह और उत्पाद एवं कर निरीक्षक प्रियंका गोयल, जरनैल सिंह और मोहन सिंह ने भी भाग लिया।