GST : बीमा पर कर कटौती का फैसला टला
05:00 AM Dec 22, 2024 IST
जैसलमेर, 21 दिसंबर (एजेंसी)
जीएसटी (GST) परिषद की शनिवार को हुई बैठक में स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर टैक्स कम करने का फैसला टाल दिया गया। इसके अलावा, दरों को तर्कसंगत बनाने पर मंत्री समूह की रिपोर्ट परिषद के समक्ष प्रस्तुत नहीं की गई। रिपोर्ट में 148 वस्तुओं में बदलाव की सिफारिश की गई थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बीमा प्रीमियम पर जीएसटी में कमी के मुद्दे पर अध्ययन के लिए मंत्री समूह को अभी अधिक समय की जरूरत है। बीमा नियामक इरडा सहित कई पक्षों से सुझावों का इंतजार है। वहीं, विमान टरबाइन ईंधन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि राज्य इसे जीएसटी के दायरे में लाने पर सहमत नहीं हैं। परिषद ने फोर्टिफाइड चावल और जीन थेरेपी सहित विभिन्न वस्तुओं पर जीएसटी दर संशोधन के संबंध में सुझाव दिए।
Advertisement
Advertisement