For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मियावाकी तकनीक से जंगल उगाना सबके लिए हितकारी : राजेश नागर

09:00 AM Apr 02, 2024 IST
मियावाकी तकनीक से जंगल उगाना सबके लिए हितकारी   राजेश नागर
सेक्टर-83 के फरीदपुर गांव में जंगल उगाने के प्रोजेक्ट का शुभारंभ करते विधायक राजेश नागर व अन्य। -निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 1 अप्रैल (निस)
सेक्टर-83 के फरीदपुर गांव में राइज फाउंडेशन एनजीओ के सहयोग से मियावाकी अर्बन फारेस्ट बनाने के काम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर तिगांव विधायक राजेश नागर ने प्रोजेक्ट की शुरुआत करवाई। इस प्रोजेक्ट के तहत राइज फाउंडेशन ने 10 हजार पौधे लगाए हैं।
विधायक राजेश नागर ने कहा कि राइज फाऊंडेशन संगठन छोटे छोटे हरित क्षेत्रों को बढ़ावा देकर बहुत नेकी का काम कर रहा है। इससे सभी लोगों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा और वायु की गुणवत्ता सुधरेगी। नागर ने बताया कि हर निवासी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। क्लाइमेट चेंज और ग्लोबल वार्मिंग जैसे मुद्दों से निपटने के लिए ऐसे प्रयासों में हम सभी को सहभागिता करनी चाहिए। संस्था के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह उनका 25 वां मियावाकी फॉरेस्ट है। आगामी कार्यों में भी सामाजिक संगठनों और स्थानीय समुदायों के साथ मिलकर इस योजना को और व्यापक रूप से सफल बनाने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर संस्था के फाउंडर मेंबर मधुकर वाष्र्णेय, मुनीश कुंद्रा, माधुरी वाष्र्णेय, दीपक भारद्वाज, अजीत सिंह, अजय पाल, धर्मेन्द्र सिंह, अनमोल, सुशील, खेड़ी गांव से श्याम सिंह नंबरदार, उदय सिंह नंबरदार व अन्य ग्राम निवासी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×