पेड़ बढ़ायें, जल का सीमित करें उपयोग
गुरुग्राम, 3 जून (हप्र)
भाजपा के पर्यावरण संरक्षण सैल के प्रदेश प्रमुख नवीन गोयल ने कहा कि हमें पर्यावरण का संरक्षण करने के लिए पेड़ों की संख्या बढ़ानी चाहिए और जल का सीमित मात्रा में उपयोग करना चाहिए। यह बात उन्होंने ओमनगर में आयोजित जनसभा में बोलते हुए कही। इस अवसर पर पंडित गिरिवर नारायण, देवराज, राम अदलखा, जग्गू, जान मोहम्मद, चांद बघेल, महेश सांगवान, सुरेंद्र कुंडू, नरेश गोयल, जीएन शर्मा, राजेन्द्र सिंह, मोहनलाल शास्त्री, अमित, बलजीत, सुभाष, चुन्नीलाल, रिंकी, अमर सिंह फौजी, गोविन्दर, कर्मवीर कटारिया उपस्थित रहे। ओमनगर के लोगों ने उनके समक्ष कम्युनिटी सेंटर की मांग रखी। नवीन गोयल ने कहा कि वे इस मांग को मुख्यमंत्री मनोहरलाल तक पहुंचाकर इस संबंध में अनुरोध करेंगे। नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम के बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पेड़-पौधे लगाकर उनका पालन पोषण हमें करना चाहिए। यह हमारे जीवन का उद्देश्य होना चाहिए। समय बहुत बदल चुका है। पहले शहरों के आसपास भी बाग-बगीचे हुआ करते थे। समय के साथ यह सब खत्म से हो चुके हैं। ग्रामीण अंचल में भी अब बाग-बगीचे नजर नहीं आते। विकास की आंधी में हमने बहुत कुछ खोया भी है। वनों के कारण हमें जो स्वच्छ पर्यावरण मिलता था, वह बीते जमाने की बात हो चुकी है। अब समय आ गया है कि हमें शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पेड़-पौधों की संख्या बढ़ानी होगी। अगर अब हम ऐसा नहीं कर पाए तो आने वाली पीढिय़ों को हमारी गल्तियां भुगतनी होंगी।इस अवसर पर नवीन गोयल ने कैनविन फाउंडेशन के पॉलीक्लिनिक व कैनविन आरोग्य धाम की सेवाओं के बारे में भी बताया।